ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 60 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर
मनकापुर विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काट कर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 149 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सम्पूर्ण जीवन समाज के पिछड़े,दलित व शोषित वर्ग के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने नारी शक्ति के उत्थान तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ विनियेश त्रिपाठी, डॉ मनोज यादव ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। शिविर में शुगर,बीपी,ब्लड की कमी,तथा बुखार से पीड़ित 149 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा का वितरण किया।इस मौके पर गोंडा सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, भाजपा नेता कमलेश पांडेय,रवि श्रीवास्तव, रमाकांत शुक्ला, श्रीप्रकाश, नवीन कुमार, जितेन्द्र शुक्ला, शिवांगी सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।