ब्यूरो रिपोर्ट
चकिया प्राइम समाचार टुडे शिकारगंज रोजा संस्था के सहयोग से इस माह सितम्बर मे 3 कैम्प आयोजित किया गया भिषमपुर,सिकंदरपुर मे जिसमे रोजा संस्थान की काउंसलर सन्ध्या के द्वारा कुल 213 किशोरियों को जागरूक करते हुए बताया की किशोरियां ही आगे चलकर माँ बनेगी जिसके लिए किशोरियों एवं महिलाओ क़ो स्वस्थ रहना जरुरी हैं l साथ ही साथ मासिक धर्म, मासिक स्वच्छता,एनीमिया ( खून की कमी) के लक्षण एवं वचाव,टी डी का टीका लगवाने के बारें में किशोरियों को बताया गया l साथ ही किशोरियों क़ो बताया गया की आयरन
फोलिक एसीड से खुन की कमी को दूर किया जा सकता हैं और किशोरियों क़ो स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए आवश्यक पोषण की जानकारी दी गयी जिसमे पालक, सहजन, हरी पत्तेदार सब्जियों, फलियों पत्ता गोभी सोयाबीन लोबिया टमाटर गुड़ चना चुकंदर मूंग खीरा ककड़ी, पपीता केला अमरुद फली,दाल, इत्यादि का सेवन करने के लिए सलाह दिया गयाl विटामिन सी और आई एफ ए की गोली का सेवन करने से शरीर मे हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होंगी इसलिए सेहत के लिए रोज उपयोग मे आने बाली खाद सामग्री से भोजन समय से करने से स्वस्थ रहा जा सकता हैं साथ ही साथ कुछ 54 एनेमिक किशोरियों का हीमोग्लोबिन की जाँच काउंसलर सन्ध्या के द्वारा की गयी और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी मास्टर ट्रेनर प्रीती जी के द्वारा किशोरियों क़ो आयरन तथा कैल्शियम के गोली का वितरण किया गया स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक प्रेरक अरमा, शमीम तथा ख़ुशी, रागिनी, पुजा, जीनत आदी किशोरी बालिकाएं भी उपस्थित रही l