
ब्यूरो रिपोर्ट
शहाबगंज चंदौली।प्राइम समाचार टुडे मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में हर शनिवार आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन इस बार सेमरा बगीचे में हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई। शिविर के मुख्य अतिथि बीएचयू के हृदय रोग विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ओम शंकर रहे, जिन्होंने मरीजों को प्रेरक विचारों से जागरूक किया।
शिविर के दौरान डॉक्टर ओम शंकर ने कहा, संस्था व टीम का सेवा
कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। मैंने अपने भाई को इलाज के अभाव में खोया, और तभी से यह ठान लिया कि किसी को भी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जान न गंवानी पड़े। सरकारों ने हमारी आवाज सुनी और आज देशभर में डेढ़ लाख वेलनेस क्लीनिक, जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज और कई एम्स संस्थान बनाए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर नागरिक को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। अब दिल्ली सरकार ने इसे मौलिक अधिकार बना दिया है। हमें सरकार का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने हमारी मांगों को सुना।”
उन्होंने आगे कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवाज उठाने की अपील भी की।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा, “हम चाहते हैं कि इलाज के अभाव में कोई भी व्यक्ति अपनी जान न गंवाए। ट्रस्ट कमजोर वर्ग के लिए लगातार अपनी सेवाएं जारी रखेगा। समाज को सहयोग देकर ही सच्ची सेवा की जा सकती है।आरके नेत्रालय महमूरगंज की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। शिविर में आए सैकड़ों मरीजों में से ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों को विशेषज्ञ टीम ने चिन्हित किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू होकर देर शाम तक चला, जिसमें मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी।कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज पांडेय, डॉ संदीप दुबे, सुमंत मौर्य, सोनू मिठ्ठू बाबा, सत्यानंद रस्तोगी, विजय रीता पांडेय, सुजीत तिवारी, विक्की, रिंकू यादव, सोनू ,राजेश सिंह, राधेश्याम, आयुष, दिलीप गुप्ता और चंद्रशेखर साहनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष विश्वकर्मा ने किया।