ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियाँ प्राइम समाचार टुडे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजे) का लाभ अब 70 या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर लेने वाले सभी बुजुर्ग ले सकते हैं। उनका भी आयुष्मान कार्ड बन सकता है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का प्रतिवर्ष निशुल्क उपचार मिल सकेगा और परिवार पर रुपये का अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा। इसी क्रम में जनता सेवा सदन हॉस्पिटल मथेला द्वारा बड़े पैमाने पर गांव-गांव जाकर 70 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बड़े
पैमाने पर बनाया जा रहा है साथ ही उन्हें बीमारियों के बारे में भी मेडिकल टीम द्वारा जानकारी प्रदान जागरूक किया जा रह है बताते चले कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई बीमारियां भी इंसान को घेरने लगती हैं। ऐसे में आयुष्मान भारत योजना उनके लिए सहूलियत की तरह होगी। इसके लिए जिले में तेजी से काम शुरू हो गया है। जनता
सेवा सदन हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अमरेश्वर दास ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 70 प्लस सभी उम्र धारकों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है साथ ही उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांव गांव जाकर मेडिकल टीम द्वारा उनके घर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जा रही है श्री दास ने कहा की जनता सेवा सदन हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पाँच लाख तक की निशुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर प्राप्त कर सकते हैं स्वास्थ्य सेवाओं वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इसका लाभ दिया जा रहा है इस मौके पर रोहित तिवारी वंदना मौर्य सत्यनारायण, केसरी देवी, पार्वती देवी, राजनाथ , लक्ष्मण, नरसिंह चौरसिया, मीना देवी, भोला कुशवाहा, राम जी, मंजू देवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे