
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का 137वाँ स्थापना दिवस बुधवार को मंजू लता मार्ग वृंदावन कॉलोनी स्थित महासभा के शिविर कार्यालय पर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रगुप्त भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्तुति करके हुई। तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सबसे पुराना सामाजिक संगठन है इसकी स्थापना 27 नवंबर 1887 को हुई थी, तब से संगठन निरंतर समाज सेवा का कार्य कर रहा है। 1887 से चले आ रहे संगठन द्वारा समाज सेवा के कार्य को स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग एवं स्वर्गीय रविनंदन सहाय ने संगठन के कार्य को नई धार दिया। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की संतति का आज नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव नीलू कर रहे हैं। संगठन के क्रियाकलापों के संबंध में
भी अवगत कराया। समाज के वृद्ध जनों की देखभाल युवाओं को रोजगार दिलाने सामूहिक विवाह आसक्त लोगों की चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। महासभा की सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। पुराने समय से महासभा की प्रतिनिधि पत्रिका कायस्थ पत्रिका का प्रकाशन आज पटना से हो रहा है। कार्यक्रम
की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य युवा प्रकोष्ठ एवं जनपद चंदौली जिला अध्यक्ष कार्यकारी विक्रम श्रीवास्तव गिरीश कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, शौर्य श्रीवास्तव, शुभांश श्रीवास्तव, अमरजीत श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, श्रेयाश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।