रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे पीडीडीयू नगर पालिका परिषद के कालीमहाल चौराहा स्थित पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व• राजीव गाँधी जी की प्रतिमा लगी है। उक्त पार्क के सुन्दरीकरण हेतू कांग्रेस शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता की पत्नी पूर्व सभासद श्रीमती सरस्वती देवी के प्रस्ताव पर दिनांक 28/6/2016 को 14,00000/ लाॅख रुपये (चौदह लाॅख रुपये ) का निविदा पालिका के पंजीकृत फर्म दी व्याज इंटर प्राइजेज का स्वीकृत हुआ था। पालिका द्वारा उक्त फर्म को कार्य शुरु करने के लिए कार्यादेश भी दिया गया। जिसके उत्परांत दी व्याज इंटर प्राइजेज फर्म द्वारा कार्य को शुरु करके पार्क में पहले से लगे हुए मार्बल टाइल्स व शिलापट को तोड़कर पार्क को और भी छतिग्रस्त कर छोङ दिया गया है। पार्क के सुन्दरी कार्य को पुरा करने के लिए कई बार पालिका व सम्बंधित फर्म से कांग्रेसजनो द्वारा मांग किया गया। लेकिन अभी तक कार्य को पूरा नही किया गया। लगभग 8 साल बाद बुधवार को पालिका के अवर अभियंता मुरलीधर अपने कर्मचारियों के साथ पार्क पर आ पहुंचे और शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता के साथ पार्क का निरीक्षण कर तत्काल सुन्दरीकरण कराने का आश्वासन दिया।