रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच-पयागपुर प्राइम समाचार टुडे
पयागपुर विकास खंड के बीडीओ ने पूर्व ग्राम प्रधान पर शासकीय कार्यों मे बाधा डालने, अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने जैसा आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में वह अपने कार्यालय में बैठकर
सरकारी कार्य कर रहे थे, कार्यालय में उस समय ग्राम रोजगार सेवक पंकज मिश्रा भी मौजूद थे। इसी दौरान पडेरा खजुरी निवासी पूर्व प्रधान चंद्रवीर सिंह पुत्र जमादार सिंह कार्यालय के अंदर घुस आये और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।