
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे दिन प्रतिदिन व्यापारिक गतिविधियों के मामले में तरक्की कर रहा है। इस तरक्की में रिंग्स लक्जरी लाइन होटल भी अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार है। नगर स्थित कैलाश पुरी मोड़ के पास दो फरवरी को रिंगस लक्जरी लाइन होटल का भव्य उद्धाटन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के अलावा कई अन्य विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ फिल्म अभिनेत्री व.मॉडल मन्नारा चोपड़ा शामिल होंगी।
रिंग्स लक्जरी लाइन होटल के प्रमुख ऋषभ जैन व प्रिंस जैन ने बताया कि उनके होटल में आने वाले मेहमानों की सुविधा का हमेशा ख्याल रखा जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि होटल में आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा बेहतरीन शेफ के हाथों का बना लजीज भोजन लोगों को परोसा जाएगा। इसके साथ ही होटल में बेंक्वेट हॉल, कांफ्रेस हाल के अलाव रेस्टूरेंट और बेहतरीन कमरें उपलब्ध हैं।