अयोध्याआस्थाउत्तर प्रदेशगाजीपुरगोंडागोरखपुरचंदौलीचुनावी हलचलदुखद समाचार
पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे गौरा शोक संतृप्त परिवार से मिलकर फूलमाला अर्पित कर प्रकट की संवेदना
पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
मसकनवा गोंडा प्राइम समाचार टुडे कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गौरा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पांडे “छोटने पांडे “के निधन के उपरांत उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शोक संतृप्त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट किया।उन्होंने कहा कि उमाशंकर जी हमारे
संकटकाल के सहयोगी रहे हैं उन्होंने मेरा हर वक्त साथ दिया है।तथा हमारे मार्गदर्शक के रूप में हमेशा साथ रहे हैं। उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। मैं आजीवन उनके परिवार के साथ समर्पित भावना से रहूंगा ।