रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे ठंड को देखते हुए नगर पालिका द्वारा लाल बहादुर शास्त्री पार्क में अस्थाई रैन बसेरा बनाया है। जिसका निरीक्षण पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को किया। जिसमें मात्र एक व्यक्ति को देख नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान इन्होंने कहा कि रैन बसेरा तो बनाया गया है ।लेकिन इसमें सिर्फ कोरमपूर्ति की जा रही है। रात के 10ः30 बज रहे हैं ।लेकिन अभी तक मात्र एक व्यक्ति इसमें शरण ले रखी है। बाकी तमाम राहगीर व यात्री खुले आसमान में फुटपाथ पर सोने को मजबूर है। लेकिन यह अस्थाई रैन बसेरा बनाकर धन उगाही करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान सड़क किनारे बैठे राहगीरों व यात्रियों को ले जाकर यहां मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इन सभी लोगों को इसमें इंट्री कराकर सुविधा मुहैया करने का काम किया जाए। यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से इंट्री की जा रही है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से विधानसभा महासचिव सुदामा यादव, शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सुरेश यादव, अयूब खा गुड्डू आदि लोग शामिल रहे।
Leave a Reply