
रिपोर्टिंग श्री प्रकाश यादव
चहनियां, प्राइम समाचार टुडे विज्ञान तथा पर्यावरण के अंतर्गत पर्यावरण शिक्षा प्रशिक्षण और जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभागीय वन अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी सतपाल प्रसाद के कुशल दिशा निर्देशन में नदी संरक्षण विषयक गंगा नदी में बढ़ रहे प्रदूषण की रोकथाम एवं जलीय जीवों के संरक्षण हेतु चहनियां वन विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमे लोगो को प्रभात फेरी और गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया ।
स्थानीय लोगो एवं वाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ के प्रधानाचार्य बीरेन्द्र प्रताप तिवारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय से बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा घाट तक प्रभात फेरी निकाला गया । गंगा घाट पर गोष्ठी का आयोजन क्षेत्रीय वन अधिकारी चहानिया नित्यानंद पांडे द्वारा कराया गया। गोष्ठी में नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि हम सभी को मिलकर जलीय जीवों का संरक्षण करना होगा तभी नदियों का अस्तित्व बचा रहेगा। नदियों की सुरक्षा गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा विशेष जागरूक अभियान जो चलाया जा रहा है सराहनीय है ।
गोष्ठी में प्रधानाचार्य बीरेन्द्र प्रताप तिवारी,गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल,वन विभाग के फिरोज गांधी, अभिषेक यादव, जितेंद्र यादव, राम दुलार, शकील,मनोज वर्मा,कमलेश कुमार,सुदामा सिंह, जुगनू पासवान, राजेश साहनी, अशोक कुमार,अभिमन्यु चौहान,रमेश पासवान आदि उपस्थित रहे ।