ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज कस्बे के बाजपुरवा मोहल्ले में स्थित स्टार लाइट बुकेम की आसवानी के टैंक संख्या 13 से गायब 27610 लीटर हुए ग्रेन ईएनए जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 72 लाख 86 हजार 568 रूपये है इस मामले में आसवानी के मालिक सहित 06 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को एडिशनल एसपी राधेश्याम राय और सीओ तरबगंज विनय सिंह पुलिस बल के साथ डिस्टलरी पंहुचे। दोनों अधिकारियों ने गोदाम और संबधित साक्ष्यों की जांच कर कर्मियों से पूछताछ की। उसके पश्चात टैंक संख्या 13 को सील कर दिया गया है । प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गोदाम और टैंक की जांच फरेंसिक टीम से कराई जाएगी। फरेंसिक टीम की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीते बुधवार को सहायक आबकारी आयुक्त राम प्रीत चौहान ने थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया था कि कस्बे के बाज पुरवा में स्थित स्टार लाइट ब्रूकेम लिमिटेड डिस्टलरी के टैंक संख्या 13 में 27610 बल्क लीटर जिसकी तीव्रता 96.06 v/v ग्रेन ईएनए रखा था। बीते दस अक्टूबर को आसवानी के प्रतिनिधि ने उन्हें सूचना दिया कि गोदाम संख्या दो के पास से स्प्रिट की तेज गंध आ रही है। सूचना पर मैइ आसवानी के आबकारी निरीक्षक अवधेश राय मिल के प्रबंधक रचित मल्होत्रा के साथ गोदाम का निरीक्षण किया तो पाया कि गोदाम के अंदर से स्प्रिट बहकर नाली में जा रहा है।उसी से गंध आ रही थी। गोदाम में रखे टैंक से ईएनए लीक होने अशंका होने पर गोदाम का टिकट लाक खुलवा कर निरीक्षण करने पर टैंक संख्या 13 के वाल्ब के पास नीचे से ईएनए लीक हो रहा था।टंकी में रखे ईएनए की सुरक्षा के लिए ट्यूब बांध कर लीक को रोका गया।इसके बाद टैंक में ईएनए डिप की माप की गई तो टैंक में मात्र 1.00 सेमी डिप ही पाई गई। टैंक संख्या 13 में लेखानुसार 27610 लीटर तीव्रता 96.09 वीं/वी ग्रेन ईएनए की क्षति हुई है। जिसमें 2,72,86,568 रुपए का राजस्व निहित है।
संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत् आसवानी में संग्रहीत किसी भी स्प्रिट की चोरी होने,आग लगने व किसी अन्य प्रकार से क्षति होने पर सरकार उत्तरदाई नहीं है। सहायक आबकारी आयुक्त का आरोप है कि निरीक्षण के दौरान ईएनए का बहाव तेज नहीं था।इतनी भारी मात्रा में स्प्रिट का बह जाना और किसी भी कर्मचारी को पता न लगना यह लगभग असंभव है। आसवानी के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिल कर चोरी की है या करवाई गई है।
पौने तीन करोड़ रुपए के राजस्व की क्षति होने के बाद स्थानीय पुलिस काफी सक्रिय है। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह द्वारा की जा रही है।
मामले का खुलासा होने पर आरोपियों के साथ-साथ आबकारी विभाग और डिस्टलरी के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की गर्दन फंस सकती है।
Leave a Reply