चोरों ने दूसरी बार विद्यालय के लाखों के समान पर किया हाथ साफ

वित्तीय वर्ष में कई विद्यालयों को चोरों ने बनाया निशाना अब तक एक भी चोरियों का नहीं हो पाया खुलासा
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी चौकी क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ जहां पर चोर शिक्षा के मंदिर को अपना निशाना बना रहे हैं एक तरफ जहां शिक्षा विभाग विद्यालयों को हाईटेक करने में लगा हुआ है

वहीं दूसरी तरफ चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर कमर तोड़ने का कार्य कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय डेढ़ावल में बीती रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर 5 बैटरी, 2 इनवर्टर 3 सीपीयू, एक कंप्यूटर सेट सहित लाखों का सामान चुरा लिया। विद्यालय प्रधानाध्यापक मदन राम विद्यालय कार्य को लेकर स्कूल पहुंचे तो नजर देख सन्न रह गए जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी


प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर प्राथमिक विद्यालय के छोटा गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए इसके पश्चात विद्यालय भवन के मुख्य गेट के दो तालों को काटकर अंदर घुस गए फिर कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखा कंप्यूटर, सीपीयू सहित पूरा सेट उठा लिए फिर पाल लैब को निशाना बनाते हुए उसमें से 5 बड़ी बैटरी,2 सीपीयू एवं दो इनवर्टर सहित अन्य सामान उठा ले गए।

शुक्रवार को सुबह जब विद्यालययी कार्य से आया तो सभी कमरों का दरवाजा खुला देख सन्न रह गया,फिर ग्राम प्रधान सहित अन्य सभ्रांत नागरिकों को बुलाया गया तथा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी पर दी गई। प्रधानाध्यापक मदन राम ने बताया कि इससे पूर्व पिछले वर्ष भी ताला तोड़कर लगभग दो सौ बच्चों के खाने की थाली गिलास गैस सिलेंडर एवं 5 सीलिंग फैन,लड़कियों को सीखने के लिए रखी 6 साइकिल आदि चोर चुरा ले गए थे।


जिसका खुलासा पुलिस द्वारा आज तक नहीं किया जा सका प्रधानाध्यापक ने बताया कि कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना को लेकर अवगत करा दिया गया है साथी विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा