ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर है वही प्रभावित क्षेत्रों का जिला प्रशासन से लेकर तहसील अधिकारियों द्वारा लगातार दौरा भी किया जारी है साथ ही प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर दर्जनों गांव में संभावित बाढ़ पीड़ित परिवारों को बड़ा
चौकियों पर सुरक्षित पलायन करने एवं खाद्य सामग्रियों को लेकर राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं साथ ही राजस्व कर्मियों एवं स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद करने को लेकर तत्पर रहने का निर्देश दिया है तहसील क्षेत्र के विकास खंड चहनिया के दर्जनों गांव लगातार बढ़ते जल स्तर को लेकर प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है वहीं जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगों को सुरक्षित पलायन करने एवं बाढ़ राहत
चौकिया के माध्यम से लोगों को सहूलियत प्रदान करने को लेकर कार्य कर रहा है वहीं उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि संभावित क्षेत्रों के परिवार निकटतम स्थापित बाढ़ चौकियों के शिविर में पहुंचकर अपने को सुरक्षित कर सकते हैं साथ ही खाने-पीने स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जा रही हैं ऐसे क्षेत्रों को राजस्व विभाग की टीम ने नोटिस देकर सुरक्षित पलायन करने को लेकर सूचित कर दिया है विगत रात्रि में बाढ़ चौकी शिविर में शरार्थियों को विधिवत भोजन वितरित किया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को मौके स्थल पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है बताते चलें कि हर वर्ष गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन राहत बचाव कार्य को लेकर विशेष अभियान चलाकर कार्य करती है