ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे शुक्रवार को कस्बे और क्षेत्र में वैध और अवैध रूप से संचालित हो रही खोया मंडियों पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा
अधिकारियों के दल ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। मंडियों में अचानक पंहुची टीम को देखकर व्यापरियों और मंडी संचालकों में हडकंप मच गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कस्बे एंव क्षेत्र में वैध एवं अवैध रूप से संचालित खोया मंडियों के विरूद्ध पूर्व में हुई
शिकायत के निस्तारण के लिए मोहल्ला कहरान स्थिति पानी की टंकी के पास स्थित खोया मंडी का निरीक्षण किया गया। इसके बाद लाल शहीद बाबा चौराहे पर अवैध रूप से संचालित खोया मंडी और फिर खेमेपुर गांव में स्थित खोया मंडी पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी है। इस दौरान दो अलग-अलग खोया व्यापारियों से खोया के नमूने लिए गये हैं। इसके साथ ही उन दोनों व्यापारियों के पास खाद्य लाइसेंस
पंजीकरण भी नहीं पाया गया। इनके विरूद्ध मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट :- क्षेत्र में दर्जनों ऐसे खोया और दूध के व्यापारी हैं जिनके पास खाद्य सुरक्षा पंजीकरण नहीं है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सुरक्षा मानकों को
तार-तार कर ये व्यापारी धड़ल्ले से खोया और दूध का व्यापार कर रहे हैं और लाखों रूपये कमा रहे हैं। वहीं बिना सुरक्षा मानकों की कसौटी पर खरा उतरे उपभोक्ताओं को मिलने वाला यही दूध, खोया, पनीर और घी लगातार उपभोक्ताओं और उनके परिवारों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है।