रिपोर्टिंग मनोज यादव
चहनियां/चन्दौली। प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के लोकनाथ पीजी कॉलेज रामगढ़ के प्रबंधक और बाबा कीनाराम जी के अनन्य उपासक बाबूजी धनंजय सिंह को मुंबई से चलकर आए लोकगायक स्वतंत्र यादव सरगम ने मंगलवार को उनके विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोकगायक स्वतंत्र यादव सरगम ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में हमेशा कृतज्ञ होना चाहिए। बाबूजी ने हमें बाबा के महोत्सव में गायन का अवसर प्रदान किया और मुम्बई महानगर में बाबा और बाबूजी के आशीर्वाद से एक नई पहचान मिली है। जिसके लिए मैं दोनों लोगों का ताउम्र आभारी रहूंगा। समाजसेवी शिक्षक धनंजय सिंह ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कीनाराम महोत्सव में नवोदित प्रतिभाओं को मंच दिया जाय, जिससे वे अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने आगे कहा कि मौका तो महोत्सव में बहुत से लोगों को प्रति वर्ष दिया जाता है, लेकिन बाद में आभार व्यक्त करने की जहमत कोई नहीं उठाता। स्वतंत्र पहले व्यक्ति हैं, जो आभार व्यक्त करने आए हैं।
इस दौरान संजय सिंह, राकेश यादव रौशन, अभय यादव पीके, साहब लाल यादव, रतन यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।