abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अपडेटअयोध्याआस्थाईमानदारीउठा - पटकउपलब्धिगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौली

बोलेरो-स्कार्पियो के टक्कर में पांच लोग घायल, चहनियां के पास क्षतिग्रस्त बोलेरो और स्कार्पियो

ब्यूरो रिपोर्ट

चहनियाँ/चंदौली प्राइम समाचार टुडे बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा के पास बुधवार की देर रात को बोलेरो और स्कार्पियो की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये । पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । वही विजय शंकर की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया । बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव निवासी 42 वर्ष मुरारी प्रसाद,35वर्ष विजय शंकर,30 वर्षअनिल कुमार,16 वर्षीय खुशी बुधवार को खिचड़ी की रस्म कर अपने घर वापस जा रहे थे । सकलडीहा की तरफ से स्कार्पियो सवार अनिल कुमार भी घर जा रहा था । चहनियां कस्बा के पास चहनियां वाया सकलडीहा मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो-बोलेरो की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी । स्कार्पियो सवार तो बच गया लेकिन बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गये । पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । सभी का प्राथमिक उपचार के दौरान। विजय शंकर की हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button