पांच दिवसीय उपचारात्मक एवं समेकित शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन, प्रशिक्षु शिक्षकों को किया गया प्रमाण पत्र का वितरण
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टूडे: महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश के आदेश एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा में पांच दिवसीय उपचारात्मक एवं अन्य बिंदुओं पर समेकित शिक्षक प्रशिक्षण प्रोग्राम (कक्षा 9एवं 10 अंग्रेजी,हिंदी विषय )का समापन हुआ।
समापन के अवसर पर डायट प्राचार्य विकायल भारती ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रशिक्षण से प्राप्त की हुई जानकारी को अपने विद्यालय में बच्चों के बीच डिस्कशन करने और उन्हें बेहतर तरीके से समझाने विधि का प्रयोग करनेके मूल मंत्र दिए साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । वही पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयक डायट प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार ने किया ।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ रामानंद कुमार , प्रवीण राय, देवेन्द्र कुमार , लिली श्रीवास्तव, केदार यादव ,जयंत कुमार सिंह, मूलचंद सोनकर रिंकू ,उषा वरिष्ठ लिपिक प्रशांत कुमार, कार्यालय सहायक रामाशंकर यादव,आदि मौजूद रहे।