ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे युवा संघर्ष मोर्चा को खुशबू किन्नर ने 51000 काआर्थिक मदद करते हुए सदस्यता ग्रहण की जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त समाज अभियान के अंतर्गत आज मोहनगंज निवासिनी खुशबू किन्नर ने युवा संघर्ष मोर्चा की संस्थापक संयोजक शैलेंद्र पांडे की
उपस्थिति में सदस्यता ली और समाज में मुख्य धारा में काम करने का संकल्प लिया वार्ता में खुशबू किन्नर ने बताया की आज समाज में ट्रांसजेंडर वर्क की लड़ाई मोर्चा के माध्यम से लड़ी जाएगी और समाज में
निचले तबको की आवाज को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा वही शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने बताया कि आज किन्नर समाज पूरी तरह से अपनी समस्याओं को लेकर के गंभीर है और इस गंभीरता को शासन तक पहुंचाना हम सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन सिंह मुनमुन माधव पांडे ईश्वर चंद्र पांडे दिलीप पांडे आदि प्रमुख रूप से थे