पीलीभीत के पत्रकार पर FIR से प्रेस परिषद ( PCI ) हुई नाराज, डीएम-एसएसपी समेत 7 को भेजा नोटिसरिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी पीलीभीत : प्राइम समाचार टुडे जब अभी कोई पत्रकारप्रशासन के खिलाफ खबर लिखना है तो उसकी आवाज को दबाने के लिएजिला प्रशासन के आल्हा का मन अधिकारीपत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा कर जेल भेज देते हैंवही पीलीभीत के पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमे में फंसे को लेकर प्रेस काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने कल रुकएपिरेट हुएजिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित साथ अधिकारियों कोतलब करते हुए व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर अपनी बात रखने की कड़ी निर्देश जारीकिए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार सुमित सक्सेना पर खबरों के चलते मुकदमा दर्ज किए जाने का मामला प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने बेहद गंभीरता से लिया है. चेयरमैन जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई ने जिला संवाददाता की शिकायत पर विचार करने के उपरांत टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रकरण प्रेस की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण/कुठाराघात का प्रतीत होता है.न्यायमूर्ति के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय सहित सात लोगों को नोटिस जारी किया गया है. प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का नोटिस मिलते ही फर्जी मुकदमा लिखने वाले पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की चेयरमैन जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के निर्देश पर पीसीआई के सचिव डॉ धीरज काकड़िया ने उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा, जिला महिला चिकित्सालय (संबद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार आदि को नोटिस जारी लिखित जवाब मांगा है।
Prime Samachar Today
नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु
यह ख़बर पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
ऐसी और ख़बरें झटपट पढ़ने के लिए हमें ईमेल से सब्सक्राइब करें!
हम सटीक और विश्वसनीय ख़बरें आप तक पहुँचायेंगे
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close