रिपोर्टिंग बाई- अनिल कुमार सेठ
चंदौली सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे ) सोमवार को विकासखंड कार्यालय पर महिला मेठों ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की प्रदर्शन के दौरान महिला मेठों ने ग्राम प्रधानों पर अनधिकृत रूप से आईडी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया साथ ही बिना जानकारी के अपने मनमानी तरीके से ब्लॉक अधिकारियों की मिली भगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की
कहा कि ब्लॉक में आने पर हम लोगों की समस्याओं को अधिकारी पूरी तरह से अनदेखा करते हैं प्रदर्शन के दौरान महिला मेठों ने संबंधित मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए काम देने की मांग की चेताया कि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ब्लॉक अध्यक्ष साधना सिंह ने कहा कि गांव में महिला मेठों की अपेक्षा की जा रही है अनाधिकृत रूप से मेठो की आईडी ग्राम प्रधान इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि हर गांव में मनरेगा के तहत लाखों का कार्य कराया जा रहा है लेकिन मेठों को इसकी कोई भी सूचना नहीं दी जा रही है कहां की ब्लॉक आने पर कार्य को लेकर अनसुना कर दिया जाता है हमारे हक और अधिकार से वंचित किया जा रहा है इस बाबत खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने कहा कि 20 मजदूरों से अधिक कार्य पर ही महिला मेठों से कार्य लिया जाएगा