कैंप कार्यालय पर किसानों ने की बैठक खाद की किल्लत व अंश निर्धारण को लेकर किया मंथन

रिपोर्टिंग बाई – अलीमहाशमी
चन्दौली सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के स्थानीय कैंप कार्यालय पर शनिवार को किसानों की बैठक आहूत की गई। इसमें खाद की किल्लत व अंश निर्धारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वही आह्वान किया कि किसानों की समस्या दूर नहीं की गई तो कभी भी सड़क पर उतरने का काम करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता केदार यादव ने कहा कि लगभग सभी
समितियों से डीएपी खाद गायब हो चुकी है। इसके साथ-साथ तमाम समितियों पर यूरिया खाद भी नहीं उपलब्ध है। जिससे किसानों के खेतों में खाद का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। यही नहीं सरकार द्वारा समस्त किसानों के खतौनी का अंश निर्धारण में घोर अनियमितता व लापरवाही लेखपालों द्वारा बरती गई है। जिससे किसानों को तमाम समस्याओं का इसकी वजह से सामना करना पड़ रहा है। बैठक के दौरान किसानों ने चेताया कि अगर समस्या का समाधान तत्काल नहीं किया गया तो हम लोग सड़क पर भी उतरने का काम करेंगे।इस मौके पर राजेश मिश्रा,कैलाश यादव,रामउग्रह यादव, सुशील यादव गुड्डू, बैजनाथ यादव,रवि यादव,सुबास राम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।