
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर (प्राइम समाचार टुडे) शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट एवं ब्लड डोनर) के नेतृत्व में एक विशेष रक्तदान शिविर और देशभक्ति गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना था। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव एवं सांसद प्रतिनिधि सुनील उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश राज (कस्टम और सेंट्रल जीएसटी विभाग), हर्ष राज प्रसाद (पूर्व CIT एडमिन), सबा खान (सोशल वर्कर,
वाराणसी), सलमा किन्नर (राष्ट्रीय किन्नर अध्यक्ष), दिनेश चन्द्रा (भूतपूर्व राज्य भाषा अधिकारी), सुशील मित्तल (उद्योगपति), विनय वर्मा (लेखक एवं कवि), सीबीएस कोचिंग के डायरेक्टर धनंजय सिंह,निधि यादव (सभासद), अनिल यादव सर (लेखक) चकरू यादव और पुलवामा हमले में शहीद जवान अवधेश कुमार यादव के पिता हरिकेश लाल यादव की उपस्थिति रही इस मौके पर सतनाम सिंह ने कहा, “ऐसे वीर पिता का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है, जिन्होंने देश
की रक्षा के लिए अपना बेटा कुर्बान कर दिया। आज हम सबका कर्तव्य है कि हम भी देश सेवा में योगदान दें और उनके बलिदान को याद रखें।” इस महत्वपूर्ण आयोजन में राजेश गोस्वामी, ज़ुबेर अहमद, मनमीत सिंह, अदिति जैस,राजन और कुमार नंद जी,संतोष पाठक, दुर्गेश पांडे (एडवोकेट) प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह, हिमांशु तिवारी, अजय यादव, पवन सिंह की उपस्थिति रहे