शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा…
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली चहनिया प्राइम समाचार टुडे : ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा…। ‘ इस कविता की यह पंक्तियां किसी शहीद के स्मारक को देख कर सकार हो उठती हैं।
इसी क्रम में जनपद में एक पौधा मां के नाम अभियान की तर्ज पर वन विभाग द्वारा एक पौधा शहीदों के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए नदेसर मारूफपुर स्थित शहीद चंदन राय के स्मारक स्थल पर मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक यादव ने वृक्षारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पौधों की वृद्धि के साथ ही इस देश के लिए अपने जानों की कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को हमें नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए इन्हीं की बदौलत हम देशवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं श्री यादव ने पर्यावरण को सुरक्षित करने को लेकर कहा कि जिस तरह से आधुनिक परिवेश में पेड़ों की लगातार कटाई हो रही है आने वाले समय में जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाएगा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाए पेड़ पौधे हमें न सिर्फ पर्यावरण को संतुलित करने में सहायक होते हैं बल्कि फल एवं औषधी भी प्रदान कर हमारे जीवन की रक्षा करते हैं इस मौके पर सत्य प्रकाश राय, रेंजर नित्यानंद पांडे, दुर्गेश पांडे, शौकत अली, हरिश्चंद्र यादव, मोहित राय, वनरक्षक अभिषेक यादव, जितेंद्र यादव, विजय जायसवाल, सर्वेश कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे