
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा। (प्राइम समाचार टूडे) कोतवाली संग आबकारी पुलिस ने रविवार को अंग्रेजी और बियर की बडी शराब की खेप पकड़ी ।इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि अवैध शराब हरियाणा से बिहार में ले जाई जा रही थी। इस दौरान डेढावल गांव के पास पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया।शराब और बियर की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये है। इस दौरान सीओ रघुराज ने बताया कि शहीदगांव,आवाजापुर की ओर से एक पिकअप आ रही थी।मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं की इसमे बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बियर है।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक
हरिनारायण पटेल, चौकी प्रभारी जनक सिंह और आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा ने वाहनो की जांच पड़ताल शुरू की।तभी एक पिकअप आई जिसे रोककर जांच किया गया तो उसमें प्लाई कटिंग कर 72 पेटी रॉयल स्टेज और 60 केन बियर रखा गया था।और उसको प्लाई से बंद कर दिया गया था।ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।पुलिस ने पिकअप सहित दोनों तस्करों को कोतवाली लाई। गिरफ्तार तस्कर संजीत कुमार प्रसाद
पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद ग्राम मिल्की थाना दिघवार जिला छपरा बिहार तथा दूसरा पप्पू कुमार पुत्र स्व.सभा राय ग्राम सैदपुर थाना दिघवारा जिला छपरा बिहार के है।टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल, जनक सिंह,आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा,मुकेश कुमार,अवधेश कुमार,अभिषेक सिंह,रोहित कुमार गौड़,शैलेश कुमार, इमरान मसूद रहे।