लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी हो सुनिश्चित भागीदारी – तहसीलदार राहुल सिंह
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) सोमवार को स्थानीय पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मतदाता स्वीप कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकलडीहा तहसीलदार राहुल सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर डाक्टर प्रदीप कुमार पांडेय ने रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज सकलडीहा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए संबोधित किया गया वहीं छात्र-छात्राओं को मतदाता संकल्प पत्र से संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार सकलडीहा राहुल सिंह ने कहा कि आप सभी लोगों को मतदान की जिम्मेदारी अवश्य निभानी चाहिए ,उसके साथ ही अपने माता-पिता एवं परिवार तथा आसपास को भी मतदान के लिए जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं कॉलेज प्राचार्य डाक्टर प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि लोकतंत्र का मजबूत आधार मतदान है जितना ज्यादा मतदान होगा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। हम सभी को 1 जून को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देश के विकास में सहयोग करना चाहिए
इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रो शमीम राइन,प्रो विजेंद्र सिंह डॉ.दयाशंकर सिंह यादव , नायब तहसीलदार अजीत जायसवाल, डॉक्टर अनिल तिवारी इत्यादि उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव ने किया धन्यवाद डॉ.श्याम लाल यादव ने किया