मजबूत एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की भागीदारी जरूरी – राजेश नायक

अकेले नहीं, साथ चलेंगे, हम सब अपना मतदान करेंगे,
सबसे जरुरी काम मतदान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

लोक सभा सामान्य निर्वाचन–2024 के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में विभिन्न विभाग उत्साह के साथ कर रहे प्रतिभाग
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे)आगामी लोकसभा को ध्यान में रखते हुए जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर तहसील इकाई के अधिकारी कर्मचारी स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेश नायक के नेतृत्व में विकासखंड के कर्मचारियों ने रैली निकाल भ्रमण करते हुए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक ने बताया कि जिले के समस्त मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 01 जून को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। विकास खण्ड बरहनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी ने रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। वहीं विभिन्न स्लोगन अकेले नहीं, साथ चलेंगे, हम सब अपना मतदान करेंगे,
सबसे जरुरी काम मतदान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जैसे नारे लगाते हुए ब्लाक परिसर से रैली निकाल कर आस-पास के विभिन्न गांवों/क्षेत्रों में समाप्त हुई।
मजबूत एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 01 जून को चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी की अपील की।
खण्ड विकास अधिकारी
राजेश कुमार नायक
तत्पश्चात समस्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने के लिए संकल्प लिया गया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया।