
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे)जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी हमला को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। जिसमें भारतीय सैनिकों ने अपना शौर्य का परिचय देते हुए कई आतंकी कारखाना का ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद से लगातार हमलों का जबाब सेना दे रही है। शुक्रवार को एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर कोतवाली में व्यापारी और आम नागरिकों की संयुक्त बैठक बुलाई गयी। जिसमें ब्लैक आउट सहित सुरक्षा संबधी जारी एडवाइजरी पर विस्तार से जानकारी दिया। एफबी पर किसी प्रकार की बगैर पुष्ट किये अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया।
पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि ब्लैक आउट का निर्देश मिलते ही सभी लोगों को अपने घर और बाहर का बिजली बंद कर देना होगा। इसका शत प्रतिशत सभी को पालन करना अनिवार्य है। सुरक्षा जवानों का किसी प्रकार की फोटो या रील फेसबुक पर चलाना संज्ञे अपराध होगा। मोबाइल विक्रेता सीम बेचते हुए पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही सीम बेचे।
किसी भी संदिग्ध लोगों पर शंका होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराये। कहा कि रात में अनावश्यक रूप से बिजली नहीं जलाये। जरूरत पड़ने पर पुलिस वालेंटियर और आपदा मित्र के रूप में सहयोग लिया जायेगा। किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल,कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र कुमार राय,धर्मदेव सिंह,गोपाल तिवारी ,रितेश तिवारी, रमेश चौरसिया, ,अमित कुमार सोनू सहित अन्य व्यापारी और अन्य लोग मौजूद रहे।