
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे जिले के धानापुर क्षेत्र के नगवा मे लगे पीपा पुल को प्रयागराज कुम्भ मेला को सफल बनाने के लिए भेजा गया था जो कुंभ खत्म होने के 15 दिन बाद भी नहीं शुरू हो पाया नगवा चोचकपुर पीपा पुल। ज्ञात हो कि विगत 13 जनवरी को प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए पुल पर लगा लोहे का पटरी चला गया था जिससे पुल पर आवागमन बंद हो गया था। बताया
गया था कि कुंभ मेले के समाप्ति के बाद पुल चालू कर दिया जाएगा, लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के कारण 15 दिन बाद भी लोहे का पटरी नहीं आया और पुल बंद पड़ा है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राहगीरों को सैकड़ो किलोमीटर दूर से होकर सफऱ करना पड़ रहा है ज्ञात हो कि चंदौली गाजीपुर को जोड़ने
वाला नगवा चोचकपुर प्लाटून पुल बंद होने से सैकड़ो गाँव के लोग परेशान हैं प्रतिदिन हजारों लोग प्लाटून पुल से सफर करते हैं लेकिन कुम्भ मेला खत्म हुए 15 दिन से ज्यादा हों रहा है और अधिकारी उदासीन बने हुए हैं जिससे क्षेत्र के लोगों मे नाराजगी देखने को मिल रही है नगवा चोचकपुर में गंगा पर पीपे का पुल
नहीं बनने से लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। धानापुर क्षेत्र के लोगों को यदि गाजीपुर जाना है तो वह चहनिया से सैदपुर होते हुए या फिर जमानिया से गाजीपुर जा रहे हैं। यदि पीपे का पुल बन जाता है तो नगवा से चोचकपुर घाट होकर सीधे करंडा मैनपुर के रास्ते गाजीपुर निकल जाएंगे। इससे समय और पैसा दोनो बचेगा। ऐसे ही गाजीपुर से चंदौली या वाराणसी आने वालों को पुल बन जाने से सुविधा मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रामकुमार चौहान ने बताया की एक सप्ताह के अंदर ही नगवा चोचकपुर प्लाटून पुल चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है लोहे की चादर को मांगने का काम शुरू हों गया है