
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन नईबस्ती में 11 बीघा ताल की जमीन पर कोलनाईजरो द्वारा अतिक्रमण करने के वजह से तीन वार्डों के लिए पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसकी शिकायत थाना दिवस पर अलीनगर में सभासद प्रतिनिधियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से किया है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में 11 बीघा
ताल के नाम से जमीन लंका रोड से लेकर अलीनगर जीटी रोड तक है। जिससे होकर वार्ड नंबर 9 मोबाइल मुगलचक,वार्ड नंबर 16 व वार्ड नंबर 3 नई बस्ती का बरसाती व नाबदान का पानी निकलने का काम नगर पालिका द्वारा किया जाता था। लेकिन पिछले 5 वर्षों से इन जमीनों पर कोलनाईजरो की नजर पड़ी तो यह जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई। धीरे-धीरे यह ताल अपना अस्तित्व खो दिया। जिससे इन वार्डो के सामने पानी निकासी की समस्या
बन गई। इन दिनों नाबदान का बरसाती पानी जगह-जगह जमा हो गया है। यहां तक की लोगों के घरों का पानी भी निकासी नहीं हो पा रहा है। नाला व नाली साफ करने के बाद भी स्थिति यह उत्पन्न हो गई है कि उल्टे पानी वार्ड वासियों के घरों में घुस रहा है। इसको लेकर तीनों वार्डों के सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन,भरत चौहान, राजेश चौहान ने थाना दिवस पर लिखित प्रार्थना पत्र देखकर इसकी शिकायत किया है। वही पानी निकासी करवाने की मांग की है।