
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
ग्रेन ईएनए यानी एक्सट्रा न्यूट्रल एल्कोहल अनाज से प्राप्त होने वाला एक ऐसा पदार्थ है जिसका उपयोग शराब की विभिन्न श्रेणियों जैसे व्हिस्की, वोदका, जिन में किया जाता है। इसके अतिरिक्त कास्मेटिक, इत्र, फलों से निर्मित मादक पेय पदार्थों में भी इसका उपयोग किया जाता है। कस्बे के बाजपुरवा मोहल्ले में स्थित स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड की डिस्टलरी के टैंक से करीब 27610 लीटर ग्रेन ईएनए गायब
मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 2.75 करोड़ रूपये बताई जा रही है। घटना के करीब एक माह बाद सहायक आबकारी आयुक्त की तहरीर पर पुलिस ने 05 ज्ञात और एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सहायक आबकारी आयुक्त राम प्रीत चौहान ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते 10 अक्टूबर को दिन में करीब 12 बजे स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड आसवानी के
प्रतिनिधि सीपी मिश्रा द्वारा सूचना दी गई कि ईएनए गोदाम संख्या 02 के पास से स्प्रिट की तेज गंध आ रही है। सूचना के बाद सहायक आबकारी आयुक्त, आबकारी निरीक्षक अवधेश राय, प्रतिनिधि सीपी मिश्रा और आसवानी प्रबंधक रचित मेहरोत्रा के साथ निरीक्षण के लिए गोदाम पंहुचे। मौके पर गोदाम से ईएनए बहकर नाली में जा रहा था। गोदाम का टिकट लाॅक
खुलवाकर जब अंदर स्थित टैंकों का निरीक्षण किया गया तो टैंक संख्या 13 के वाल्व के पास नीचे की ओर ईएनए लीक होकर बह रहा था। ट्यूब बांधकर कर लीकेज रोकने के बाद जब टैंक में ईएनए की माप ली गई तो डिप 1.00 मिली।टैंक के गेज चार्ट पर 1.00 सेंटीमीटर पर ईएनए की कोई मात्रा प्रदर्शित नही मिली जबकि लेखानुसार टैंक में 27610 बल्क लीटर ग्रेन ईएन (तीव्रता 96.09%वी/वी)सुरक्षित कराई गई थी।
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि आसवानी में टैंक संख्या 13 में संचित 27610 बल्क लीटर ग्रेन ईएनए की क्षति हुई है जिसमें 02 करोड़, 72 लाख 86 हजार 568 रूपये का राजस्व निहित है।
सहायक आबकारी आयुक्त का आरोप है कि जांच के दौरान टैंक से लीक हो रही ईएनए का बहाव इतना नहीं था कि जिससे यह माना जाए कि इतनी बड़ी मात्रा में टैंक में संचित ईएनए बहाव के कारण नष्ट हो गया होगा। जांच के बाद स्पष्ट है कि आसवानी के मालिकान प्रबंध समिति अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अनियमितता करके टैंक में संरक्षित ईएनए की चोरी की गई है।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड आसवानी के आसवक जगदीश अग्रवाल, प्रबंधक रचित मेहरोत्रा, केमिस्ट सह एजेंट चंद्र प्रकाश मिश्रा, बाटलिंग मैनेजर अमित ठाकुर, बाटलिंग सुपरवाइजर अंकित अग्रवाल सहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
वृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच – पडताल की और घटनाक्रम से जुड़े लोगों एंव संदिग्धों से पूछताछ की है।
अब यह तो स्पष्ट है कि बिना विभाग और आसवानी के अधिकारियों की मिलीभगत के इतनी बड़ी मात्रा में ईएनए का गायब होना संभव नहीं है।
फिलहाल घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और सरकार को 02 करोड़ 72 लाख 86 हजार 568 रूपये के राजस्व की क्षति लग चुकी है।