
पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे जनपद में इफको के सौजन्य से शनिवार को कृषि भवन सभागार में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
इफको ने एक दिवसीय नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय पर किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रमोद कुमार जिला कृषि अधिकारी ने बिक्री केंद्र प्रभारियो से
नैनो उर्वरकों के व्यापक प्रचार प्रसार का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरक मृदा स्वास्थ्य के साथ-साथ, मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए बेहद सुरक्षित हैं। प्रशिक्षण मे पधारे विशिष्ट अतिथि डॉ. आनन्द श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रबंधन विपणन इफको लखनऊ ने इफको के नये उत्पादों, विपणन नीति एवं आगामी कार्ययोजना एवं रणनीति, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा ने खरीफ एवं रबी फसलों में उर्वरक प्रबंधन, दलहनी एवं तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । नृपेन्द्र कुमार जिला प्रबंधक पीसीएफ गोंडा ने जनपद में उर्वरक परिवहन एवं आपूर्ति व्यवस्था, दिनेश सिंह सहायक क्षेत्र प्रबंधक इफको ने इफको नैनो यूरिया एवं इफको नैनो डीएपी का वर्तमान परिवेश में आवश्यकता एवं फसलोत्पादन में महत्व से अवगत कराया । डॉ. डीके सिंह मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, उपयोगिता,नवीनतम उर्वरक बिक्री पद्धति की आवश्यकता, इफको के अन्य उत्पादों एवं उर्वरक भंडारण, इफको नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, जल विलेय उर्वरकों एवं जैव उर्वरकों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा ने धान में सम- सामयिक कार्य,रबी फसलों में नैनो उर्वरकों का पर्णीय छिड़काव व संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । उन्होंने दलहनी एवं तिलहनी फसलों में गंधक के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । हर्षित अवस्थी इफको एमसी ने वर्तमान परिदृश्य में इफको एमसी कृषि रसायनों का फसलोत्पादन में महत्व की जानकारी दी । इस अवसर पर शशांक मिश्रा इफको एमसी विपणन विकास सहायक सहित पंकज कुमार शुक्ला, पुजारी प्रसाद, श्याम सुंदर मौर्य, बृज किशोर, पवन कुमार सिंह, दिनेश सिंह, मोहम्मद शकील आदि बिक्री केंद्र प्रभारियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर इफको नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी आधारित उर्वरकों एवं संतुलित उर्वरकों के प्रयोग एवं महत्व विषय पर तकनीकी जानकारी प्राप्त की । नागपुर महाराष्ट्र से आये संजय भाई जादूगर ने जादू दिखाकर सभी का मन मोह लिया ।