abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
माँगलापरवाहीविरोध

ट्रक के धक्के से बिजलीं का खम्भा क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचा ड्राइवर

चहनियां/चंदौली (प्राइम समाचार टुडे )
चहनिया क्षेत्र के जगरनाथपुर में सोमवार की देर रात को हाइवे के किनारे लगा बिजलीं का खम्भा से लटकते तार को ट्रक खिंचते हुए खम्भा को क्षतिग्रस्त कर दिया । ग्रामीणों की सूचना पर सप्लाई को बन्द किया गया । दर्जनों घरों की सप्लाई रात भर ठप्प रही ।
जानकारी के अनुसार चहनियां कस्बा से सटा जगरनाथपुर में निर्माणाधीन हाइवे किनारे बिजलीं का खम्भा लगा है ।

जो लोगो के घरों में बिजलीं की सप्लाई के लिए इस पार से उस पार तार गया है । तार लटक रहा था । देर रात ट्रक में तार फंसने से तार खींचते हुए बिजलीं के खम्भे को क्षतिग्रस्त कर दिया । तारो से निकली चिंगारी व आवाज से रात्रि 1 बजे लोगो की नींद टूट गयी । तार भी कई जगह से टूट गया । शुक्र रहा कि ट्रक बिजलीं की चपेट में नही आया । ग्रामीणों ने तत्काल बिद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराया । पूरी रात दर्जनों घरों के लोग अंधेरे में रहे । ड्राइवर बाल बाल बच गया । ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह तार लटक रहा है जो दुर्घटना को न्यौता दे रहा है । हाइवे बनने से मार्ग ऊंचा हो रहा है । जो बड़े वाहन अक्सर तार में छू जाता है ।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button