
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली (ज्ञान शिखा टाइम्स) सोमवार को जनपद के जिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रेवंसा के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी विवेक यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है
एक तरफ युवा जहां आर्थिक तंगी के अभाव में अपने हुनर को समाज देश के लिए उपयोग नहीं कर पा रहे थे वहीं दूसरी तरफ इस योजना से युवाओं को रोजगार के साथ-साथ आर्थिक उन्नति एवं स्वावलंबी बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा भारत एक युवा राष्ट्र है, और उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है यहाँ की युवाशक्ति हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। लेकिन जब युवाओं को सही मार्गदर्शन और संसाधन नहीं मिलते, तो वे या तो बेरोज़गार रह जाते हैं या पलायन के लिए मजबूर हो जाते हैं।
यह योजना विशेष रूप से उन युवाओं के लिए है जो कुछ बड़ा करना चाहते हैं, जो रोज़गार पाना नहीं, देना चाहते हैं, जो अपने दम पर एक पहचान बनाना चाहते
युवाओं को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण देकर उनका उद्यम शुरू कराना। समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना।
18 से 40 वर्ष तक के शिक्षित युवाओं को शामिल किया गया है।
इस योजना में युवा उद्यमी को ₹25 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यही नहीं सरकार ऋण राशि पर 25% तक की सब्सिडी देती है विशेष तौर पर एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग महिलाएं, दिव्यांग, और अल्पसंख्यक वर्ग को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है श्री यादव ने कहा कि अब तक हजारों युवाओं ने इस योजना का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय की शुरुआत की है। कोई आज फैक्ट्री का मालिक है तो कोई किराना चेन चला रहा है,कोई ई-रिक्शा यूनिट में काम कर रहा है,
और कोई अपने गांव में ही फर्नीचर वर्कशॉप चला रहा है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सिर्फ एक योजना नहीं,बल्कि युवाओं के आत्मबल, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की की तरफ एक बड़ा कदम साबित होगा इस मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे