एसडीएम के औचक निरीक्षण में सीएचसी में बड़े पैमाने पर नदारत मिले चिकित्सक लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली धानापुर प्राइम समाचार टुडे: एक तरफ जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह के लाभकारी योजनाएं ला रही हैं वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग इसको पलीता लगाते नजर आ रहा है
मंगलवार को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान वहां बड़े पैमाने पर चिकित्सक नदारत मिले जिसको लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर कार्रवाई करने की बात कही
गौरतलब हो कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है वही सरकारी अस्पतालों पर अधिकतर गरीब तबके लोग ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में जहां खुद चिकित्सक गायब रहे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर कितना चिकित्सक गंभीर दिखाई हैं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लगातार शिकायत मिलने पर एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की पोल खुल गयी निरीक्षण के दौरान केवल एक चिकित्सक उपस्थित मिले जबकि समुदायिक अधीक्षक सहित आठ चिकित्सक गायब रहे इसके अलावा दो अन्य कर्मचारी भी
गायब रहे एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की बात कही निरीक्षण की जानकारी देते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के गायब होने की सूचना मिलती रही है इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को सामुदायिक केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान डॉक्टर रमेश प्रसाद अधीक्षक,डॉ राजेश भारती, डा० सुभ्रा तायल, डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर ए के यादव, डॉक्टर कालिका प्रसाद, डॉक्टर श्वेता बरनवाल, डॉक्टर चंद्रभाल, डॉ राजेश भारती, बीपीएम सविता देवी गायब मिले इस दौरान केवल एक डॉक्टर अमरनाथ कार्य स्थल पर मौजूद रहे इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी