विसर्जन के दौरान 03 युवक गहरे पानी में डूबे परिवार में मचा कोहराम

पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
मनकापुर (गोंडा)प्राइम समाचार टुडे छपिया थाना क्षेत्र के मनवर नदी के पिपरही घाट मे दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने गये तीन युवक गहरे पानी में डूब गए ।एक को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम शवों के तलाश में जुटी है ।
लापता युवकों में सत्यम विश्वकर्मा(22) पुत्र मनीराम व अमरजीत गुप्ता (18)पुत्र भगवान दीन है । दोनों युवक ग्राम सभा महुली खोरी फुटहिया बाजार के रहने वाले हैं ।छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि पुलिस व प्रशासन द्वारा लोगों को मनवर नदी में उतरने से मना करने के बावजूद तीन लोग नदी में उतर गए। जिसमें से एक युवक को मौके पर एक बचा लिया गया दो युवक डूब गए, जिनकी तलाश जारी है घटना स्थल पर ए डी एम गोंडा,
उपजिलाधिकारी मनकापुर, क्षेत्राधिकारी मनकापुर,थाना अध्यक्ष छपिया भारी पुलिस बल के साथ देर रात तक मौजूद रहे। वर्तमान समय पर एन डी आर एफ की टीम डूबे हुए युवकों के शवों की खोज में जुटी है।