
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे कस्बा स्थित दुर्गा माता मंदिर में विवाद का सिलसिला कई वर्षों से चला रहा है वहीं गुरुवार को दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के अगुवाई में सैकड़ो व्यापारियों ने बैठक की बैठक के दौरान दुर्गा पूजा सेवा समिति पर कई वित्तीय गंभीर आरोप लगाए गए वही दुर्गा पूजा सेवा समितियां को भंग कर नई समिति गठित करने पर सहमति बनी व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा चंदे सहितअन्य मद के पैसों का दुरुपयोग किया जाता है साथ ही कई वर्षों से कोई भी लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं करने एवं कार्य प्रणाली को लेकर व्यापारियों सहित आम जनमानस में असंतोष की स्थिति बनी हुई है दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा बड़े पैमाने पर मनमानी एवं आर्थिक लाभ लेने का आरोप पहले भी लग चुका है श्री गुप्ता का कहना है कि धार्मिक कार्य में आर्थिक सहयोग का हिसाब सार्वजनिक हो साथ ही नए सिरे से दुर्गा पूजा सेवा समिति का गठन कर निष्पक्ष तरीके से पूजा पाठ सहित अन्य कार्य संचालित किए जाएं बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार गुप्ता, शिवम रेस्टोरेंट मनीष कुमार, नागे बड़ा बाजार नागे, राकेश ब्रेकरी, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रेम अजीत प्रसाद,सहित अन्य लोग मौजूद रहे