अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीक्राइमगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजनता की शिकायतदुखद समाचार
डंफर ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौके पर हुई मौत।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
कर्नलगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे तेज रफ्तार डम्फ़र की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और देखते ही देखते महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया। करनैलगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत कचनापुर गांव निवासी किसी
कार्यवश बाइक से जा रहे थे तभी कटरा थानाक्षेत्र अंतर्गत खान चौराहे के पास वह डम्फर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए,दुर्घटना में बाइक सवार मंगला देवी पत्नी जगप्रसाद की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया।