ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा।प्राइम समाचार टुडे कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में बीती रात अज्ञात कारणो से गुमटी में आग लग गई।जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।इस घटना से गरीब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। धरहरा गांव के बाहर अमावल मार्ग पर संपूर्णानंद राम की परचून की दुकान थी।यह दुकान एक लकड़ी के गुमटी में चल रही थी।बुधवार की रात संपूर्णानंद दुकान बंद कर कुछ दूरी पर स्थित घर चले हैं।संपूर्णानंद के मुताबिक आधी रात मे गुमटी में आग लग गई।जानकारी होने पार आनन-फानन में
संपूर्णानंद मौके पर पहुचे और आग बुझाने में जुट गए।लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी।कि उसपर काबू नही पाया जा सका और पूरी गुमटी जलकर राख हो गई।उसमें रखा हजारों का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया।गुमटी के ऊपर लगाया गया करकट भी आग से टूट गया।संपूर्णानंद ने बताया कि परिवार का भरण-पोषण इसी से होता था।अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग किया है।