खेतों में पानी के अभाव में किसानों के धान की नर्सरी सूखने के कगार पर

चन्दौली सकलडीहा।( प्राइम समाचार टुडे )नहरो के जाल के बावजूद पानी के अभाव में सुखी माईनरो के सहारे किसानों की धान की नर्सरी पीछड रही है ।लेकिन अभी भी किसानों को पानी के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। गंगा में पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लेकिन पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण नहरो में पानी छोड़े जाने का आश्वासन कोई अधिकारी देने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
धान के कटोरा में नहरों के जाल के बावजूद पानी के अभाव में किसानों के धान की नर्सरी नहीं पड पा रही है। हालांकि क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बरसात के बावजूद खेतों में पानी नहीं दिख रहा है। इस समय किसानों के खेतों में धान की नर्सरी डालने का समय है। लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण लगभग एक महीने से नहरों में पानी नहीं आ रहा है।
जिसके कारण ताल -तलैया,तालाब में भी पानी नहीं हो पाया है। किसानों के ढैंचा,चरी आदि की भी बुवाई नहीं हो पाई है। इस समय धान की नर्सरी डालने के लिए किसान पानी के लिए तरस रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ सुधीर ओझा ने बताया कि गंगा में पर्याप्त पानी नहीं है। बरसात होना शुरू हो गई है। वही कानपुर से भी पानी छोड़ा गया है। सुबह शाम पानी गेज से नापा जा रहा है। पानी बढ़ना शुरू हो गया है। जल्द ही नारायनपुर पंप कैनाल को चालू कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।