तेज बारिश और तूफ़ान से बुजुर्ग पर गिरा टीन शेड बुजुर्ग हुआ घायल

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज( गोंडा) प्राइम समाचार टुडे नवाबगंज क्षेत्र के टिकरी गांव मे लगातार हो रही भारी बारिश एंव तेज हवाओं से गांव के पांडेय टिकरी मजरा निवासी किसान का टीन शेड गिर गया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। पांडे टिकरी निवासी दरोगा पांडेय पुत्र शत्रुहन उम्र करीब 90 वर्ष अपने टीन शेड के घर मे रह रहे थे कि अचानक टीन की छत उनके उपर गिर
पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के ही समाजसेवी गिरजाशंकर पांडेय ने घटना की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह को दी। भारी बरसात के बाद भी प्रधान प्रतिनिधि ने इस घटना की सूचना हल्का लेखपाल रविंद्र कुमार को दी और लेखपाल के साथ बरसात मे भीगते हुए घटना स्थल पर आये। स्थानीय लोगों ने घायल का प्राथमिक इलाज कराया।हल्का लेखपाल ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट तहसील को भेज दी गई है। पीड़ित को नियमानुसार मदद दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा ।