
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। (प्राइम समाचार टुडे)गर्मी की छुट्टी बीताने के लिए कई तरह का व्यवस्था की जाती है। वही देखा जाए तो गर्मी का मौसम देखते हुए वाटर पार्क का प्रचलन बहुत तेजी से चल दिया है, वाटर पार्क के नाम पर लोगों को ऐंठने का काम किया जा रहा है। सुरक्षा के नाम पर जीरो रहता है और नशेड़ियों का अड्डा रहता है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के महादेवपुर रिंग रोड स्थित गोल्डन काशी वाटर पार्क में सोमवार को नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा किया। बाइक की चाबी खोने के बाद युवकों ने बवाल मचाया और मारपीट शुरू कर दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। विवाद बढ़ता देख सुरक्षा में तैनात बाउंसर भी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि यह वाटर पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रतिबंध बावजूद नशे की हालत में एंट्री पर संचालकों की लापरवाही उजागर हुई है।
पार्क में पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ ही दिन पहले शुरू हुए इस वाटर पार्क पर अब सवाल उठने लगे हैं। एसडीएम मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने बताया कि पार्क के संचालन मानकों की जांच कराई जाएगी और खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।