
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) विकास खंड सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत हथियानी में तैनात सफाई कर्मी लंबे समय से गायब है जिसकी शिकायत पर डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया वहीं एडीओ पंचायत सकलडीहा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत हथियानी गांव में तैनात सफाई कर्मी प्रवीण कुमार बिना किसी सूचना के दो माह से गायब था जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान एवं गांव के लोगों के द्वारा की गई प्राप्त शिकायत के आधार पर विभागीय अधिकारियों द्वारा मोबाइल से गायब सफाई कर्मी से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु सफाई कर्मी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया इधर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी नदारत होने से गंदगी का अंबार लगने की शिकायत लगातार अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी जिस पर शनिवार को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया की साथ ही एडीओ पंचायत सकलडीहा बजरगी पांडे को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने के लिए निर्देशित किया
बताते चले की गांव में साफ सफाई को लेकर अक्सर सफाई कर्मियों के नदारत रहने की शिकायत मिलती रहती है वही जिस गांव में दो-दो महीने सफाई कर्मी नदारत हो तो भला सफाई व्यवस्था की क्या स्थिति होगी आखिरकार लापरवाह सफाई कर्मी को अपने लापरवाह कार्यशैली को लेकर निलंबित होना पड़ा इस बाबत जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिंन्हा ने कहा कि कार्य में लापरवाही को लेकर सफाईकर्मी को निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है