
चंदौली( प्राइम समाचार टुडे ) चन्दौली। शासन स्तर पर प्रदेश के समस्त जनपदों में हूटर,काली फिल्म आदि को गाड़ियों से उतरने का निर्देश जारी हुआ है। इसके तहत पिछले दिनों कानपुर में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसमें भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी के गाड़ी पर लगे दो हूटर को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उतरवाया गया तो इससे नाराज भाजपा नेता ने आपा खो बैठे और पुलिस से बहसबाजी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद प्रदेश भर में इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नफीस अहमद व मुगलसराय विधानसभा सचिव सुदामा यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने एसपी आदित्य लांग्हे से मिलकर इसको लेकर पत्रक सौंपा। वही इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद जैसे संवैधानिक पदों पर विराजमान रहने वाले हम सभी के नेता अखिलेश यादव पर इस तरह से अभद्र टिप्पणी करना नींदनीय है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इससे ठेस पहुंचा है। टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पत्रक सपना वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद राजा रामसोनकर,डा सोनू चौहान, विनय यादव डब्बू प्रदीप यादव, सुनील यादव सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।