
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे शनिवार को कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसके निस्तारण हेतु संबंधित राजस्व कर्मियों सहित हल्का दरोगा को कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया गया बताते चलें कि जमीनी विवादों के निस्तारण को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से शिकायती पत्रों की जांच कर गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारित करने का कार्य करते है संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जमीनी विवादों को लेकर फरियादी रहे इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने कहा कि जमीनी विवादों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए साथ ही उनके निस्तारण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी विजय राज, कस्बा दरोगा धर्मदेव सिंह, सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे