
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में अमृत स्नान के बाद पलट प्रवाह को संभालना प्रशासन के लिए कठिन हो रहा है। बृहस्पतिवार को स्नानार्थियों की संख्या कुछ कम हुई। बुधवार की रात और बृहस्पतिवार को दिन भर लगभग एक लाख स्नानार्थी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। भीड़ को संभालने के लिए बुधवार की रात डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हेदल बल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया।
माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने के बाद लोग लौटने लगे हैं। स्नानार्थियों की वापसी को देखते हुए रेल प्रशासन लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बावजूद इसके स्टेशन पर भीड़ कम नहीं हो रहा है।बुधवार की रात स्थिति यह रहा है कि प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को संभालने में सभी के पसीने छूट गए। यही हाल बृहस्पतिवार की सुबह भी रहा। दोपहर बाद स्थिति कुछ सामान्य हुआ। हालांकि प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों में यात्री भर भर कर पहुंचते रहे। इसके पूर्व देर रात डीएम निखिल टीकाराम फुंडे,एसपी आदित्य लांग्हे, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज, सीओ नगर आशुतोष आदि ने स्टेशन पर पहुंच कर भीड़ की स्थिति काे देखा। इस दौरान फुटओवर ब्रिज पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति में यात्रियों के आने-जाने के लिए बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले भारी यात्री वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दक्षिणी प्रवेश द्वार की ओर करने को कहा। इसके पूर्व बृहस्पतिवार को भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, एचआई अभिषेक यादव और स्काउट गाइड की टीम लगी रही।