
ब्यूरो रिपोर्ट
चकिया (प्राइम समाचार टुडे) शनिवार कोतहसील चकिया के सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 61 प्रार्थना पत्रों मे से 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान केराडीह गांव निवासी 25 वर्षीय दिव्यांग बिंदु को लेकर पिता गुरु चंद चौहान व मां सविता देवी पहुंची। दपति ने कहा कि साहब, पुत्री बिंजू को दिव्यांग पेंशन मिलता था लेकिन दोनों आंखें की पुतली नहीं खुलने के कारण आधार कार्ड नहीं बन रहा है। वर्ष 2021 से पेंशन बंद हो गया है। पुत्री के पेंशन के खातिर तीसरी बार जिला स्तरीय दिवस में आया हूं । मामले को लेकर गंभीर हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के
अधिकारियों को बुलाकर निर्देश दिया कि जो भी हो पात्र दिव्यांग को पेंशन मिलना चाहिए। इसके अलावा दिवस में सिंचाई विभाग व बंधी डिवीजन के अधिकारी कार्यालय व आवास में नहीं रहने का मुद्दा किसान नेता द्वारा उठाया। कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों के आवासीय सुविधा के बाद भी अधिकारी नहीं रह रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उप जिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते
गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर जरूर पहुंचे उनसे बात कर उनको संतुष्ट करे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, पीडी डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।