
ब्यूरो रिपोर्ट 1 फरवरी
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 111 शिकायती पत्रों में से 15 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण किया जाय निस्तारण के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय तथा सभी लाभार्थी परक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले कोे तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये।
लेखपाल पर लगा घूस लेने का आरोप डीएम ने दिए जांच के आदेश
तहसील अंतर्गत ग्राम सभा धरहरा के ग्रामीणों ने लेखपाल पर घरौदी के तहत लाभ देने तथा जमीनी अभिलेखों को दुरुस्त करने के नाम पर घूस मांगने का आरोप लगाया है वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सकलडीहा को संबंधित प्रकरण में जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया
तहसील के अधिकारी /कर्मचारी के द्वारा हीला हवाली पर होगी कड़ी कार्रवाई
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश शिकायतें भूमि, विकास विभाग, विद्युत विभाग एवं पुलिस संबंधित मामले की रही है । जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए प्रत्येक व्यक्तियों की समस्याओं को सुने एवं उनका निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों को दूर करने के लिए एक समय सीमा निर्धारित है, इसके तहत विभाग को उसे समय सीमा के अंदर समस्या का समाधान करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आई जी आर एस के माध्यम से सभी शिकायतों की ट्रैकिंग की जाती है ।जिलाधिकारी ने बताया कि वरासत करने का भी समय सीमा निर्धारित है। उसके बावजूद भी यदि किसी तहसील के अधिकारी /कर्मचारी के द्वारा हीला हवाली होती है या जानबूझकर रोका जाता है तो उसके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा समस्याओं को अत्यधिक निस्तारित किया जा रहा है। उसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को समस्या का निदान करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय,पीडी डीआरडीए,
उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बीएसए विकायल भारती, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।