
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। विगत सोमवार की रात्रि में डीआरएम ऑफिस के अधिकारियों व कर्मचारी पर सीबीआई ने जिस प्रकार सिकंदर करता था उसे लेकर डीआरएम ऑफिस में अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ था। डीडीयू मंडल में प्रमोशन के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने एक फिर से शहर में दस्तक दे दी है। सूत्रों के अनुसार इस भ्रष्टाचार के खेल को जड़ से समाप्त करने के लिए सीबीआई ने रेलवे के अधिकारियों से कई अन्य दस्तावेज मांगे है। जिसको लेकर सीबीआई को आठ सदस्यीय टीम ने एक फिर से शहर में डेरा डाल दिया है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम डीआरएम कार्यालय में एक कैंप ऑफिस बनाएगी, जहां रहकर वो सही पहलुओं को पड़ताल करेगी । इस कारवाई से डीडीयू रेल मंडल के कई अधिकारियों के साथ कई कर्मचारियों के हलख भी सुख गए है।
बता दें डीडीयू मंडल में प्रमोशन के मामले भ्रष्टाचार करने के आरोप में सीबीआई रेल मंडल के दो बड़े अधिकारी समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर। चुकी है। इस मामले सीबीआई ने कई दस्तावेज अपने साथ ले गई है। दरअसल रेलवे में भ्रष्टाचार की गहरी ही चुकी जड़ों को खंगाले के लिए इसे कई अन्य दस्तावेज की आवश्यकता पड़ी है। इसे लेकर सीबीआई ने मंडल रेल कार्यालय में फिर से डेरा डाल दिया है। सूत्रों ने अनुसार सीबीआई की टीम दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के करीबी रहे रेलकर्मियों से भी पूछताछ कर सकती है । ऐसे में इस पूरे प्रकरण में कई अन्य रेलकर्मी और अधिकारी के नाम अभी सामने आ सकते है ।