रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
बहराइच पयागपुर प्राइम समाचार टुडे
मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण में अधीक्षक डॉ. थानेदार जहां नदारद मिले, वहीं सीएचसी पर पिता की जगह पुत्र ड्यूटी करते पाया गया। देवी पाटन मंडल के
मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रविवार देर रात में किये गये सीएचसी के औचक निरीक्षण से हड़कंप जैसी स्थिति देखने को मिली। निरीक्षण में साफ सफाई न होने के साथ ही मरीजों को बाहर की दवायें लिखे जाने का मामला भी सामने आया, जिस पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिये।